माँ नंदा देवी और बाबा केदार के आशीर्वाद से भारी मतों से जीतकर उत्तराखंड में सरकार बनाएगी जनता कैबिनेट पार्टी : भावना पांडे

देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे बीते काफी वर्षों से जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रहकर समाज की सेवा करती आ रही हैं। अपने इन्हीं महान कार्यों की बदौलत उन्होंने समाज में आज उत्तराखंड वासियों की सच्ची हितैषी के तौर पर पहचान बनाई है।

यदि उनके जनसेवा के कार्यों की ही बात की जाए तो भावना पांडे हमेशा ही लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती हैं। कोविड काल में लॉकडाउन के दौरान वे लोगों की मदद को आगे आईं और दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद की। पहले और दूसरे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने भारी-भरकम खर्च पर मजबूर लोगों को राहत सामग्री एवं राशन वितरित किया। भावना पांडे के इस महान कार्य के लिए उन्हें ‘कोरोना वारियर्स’ के सम्मान से भी नवाजा गया।

दूसरे लॉकडाउन में ढील के बाद पिछले 6 महीनों से लगातार में आंदोलनकारियों की मदद करती आ रही हैं। देहरादून में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे इन आंदोलनकारियों में 400 रुपये तनख्वाह पाने वाली पाटनदाइयाँ, आशा कार्यकत्रियां, एनआईओएस-डीएलएड शिक्षक संघ, प्रेरक शिक्षक, पीआरडी जवान, उद्यान सहायक प्रशिक्षित बेरोजगार युवा, सहायक लेखाकार संगठन, दंत चिकित्सक एवँ बेरोजगार फार्मासिस्ट युवा संगठन आदि शामिल हैं।

गौरतलब है कि इन आंदोलनकारियों के होटल में रहने, खाने-पीने, धरने पर बैठने के लिए बिस्तर (रज़ाई-गद्दे) टैंटों व तिरपाल, सर्दी से बचने के लिए अलाव की लकड़ियां, भोजन व चाय नाश्ते आदि की तमाम व्यवस्थाएं भावना पांडे अपने खर्च पर ही कर रही हैं। वे पूरे उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के हित के लिए कार्य कर रहीं हैं और उनकी आवाज़ बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ रही हैं।

राज्य आंदोलकारी भावना पांडे हर मोर्चे पर बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के साथ डटकर खड़ी हैं। इसी का परिणाम है कि आज उत्तराखंड के प्रत्येक गाँव तक उनका नाम पहुँच चुका है। दूसरे लॉकडाउन के दौरान जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के 38 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सेवाएं दी एवँ लोगों को मदद पहुंचाई। इस दौरान उनके द्वारा ट्रकों में भर-भरकर राहत सामग्री गाँव-गाँव तक पहुंचाई गई।

ये भावना पांडे की जनसेवा और मेहनत का ही नतीजा है कि वे आज उत्तराखंडवासियों के दिलों में घर कर चुकी हैं। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे का कहना है कि माँ नंदा देवी और बाबा केदारनाथ ने उन्हें आशीर्वाद दिया है जिसके चलते वे इतना साहस जुटा पाईं और उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं व युवाओं के हित के लिए जनता कैबिनेट पार्टी का गठन किया।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की तैयारियां बड़े जोरों-शोरों से चल रही हैं। वे उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही हैं, जिसके लिए अगली 5 जनवरी तक वे अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगी। भावना पांडे का कहना है कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की नहीं बल्कि जनता की कैबिनेट बनेगी और भारी मतों से जीतकर जनता कैबिनेट पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *