जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बिरेंद्र सिंह ने कहा कि जो पिछले 70 सालों में नहीं हो पाया वो 70 दिनों में हो गया। उन्होंने आगे कहा कि सरकार वल्लभ भाई पटेल लौह पुरुष थे। क्योंकि उस जमाने में स्टील नहीं हुआ करती थी। अब हमारे पास स्टेनलेस स्टील है इसलिए मैं कह सकता हूं कि अमिता शाह मैन ऑफ स्टील है।
शुक्रवार को हरियाणा के जींद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने ये बात कही। बता दें कि आज जींद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली भी है। हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने रैली बुलाई है। आज (शुक्रवार) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे।
अमित शाह जींद में रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के प्रभारी महासचिव अनिल जैन सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के जींद में पहली रैली करने जा रहे हैं। बता दें कि बीरेंद्र सिंह ने ही अमित शाह को हरियाणा में आमंत्रित किया है।