शाह रुख़ ख़ान की बेगम गौरी ख़ान को अब सभी एक इंटीरियर डेकोरेटर के तौर पर भी जानते हैं। गौरी काफ़ी क्रिएटिव हैं और इंटीरियर डिज़ाइनिंग के बिज़नेस में हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि शाह रुख़ के करियर की शुरुआती फ़िल्म बाज़ीगर में भी गौरी ने एक अहम रोल अदा किया था, मगर यह रोल पर्दे के पीछे था। गौरी ने इस राज़ का खुलासा अब किया है।
बाज़ीगर का सुपर हिट सांग ये काली-काली आंखें आपको याद होगा, जिसमें किंग ख़ान फ़िल्म की हीरोइन काजोल के साथ थिरकते हुए नज़र आते हैं। गौरी का रोल इसी गाने में था। दरअसल, गौरी ने इस गाने में शाह रुख़ द्वारा पहने गये कॉस्ट्यूम को डिज़ाइन किया था। गौरी ने गाने का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- यक़ीन नहीं होता, 90 के दौर में यह लुक मैंने ही डिज़ाइन किया था। वो जींस, लेगवॉर्मर टी, बुलेट बेल्ट और ऊपर से डाली गयी लाल कमीज़। हाथ से पेंट की गयी यह जींस मेरी फेवरिट है। गौरी ख़ान डिज़ाइन ने लम्बा सफ़र तय किया है। गौरी की यह पोस्ट लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है।
बता दें कि 1993 में रिलीज़ हुई बाज़ीगर को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था। यह उस ज़माने की हिट सस्पेंस-थ्रिलर रिवेंज ड्रामा है। फ़िल्म से शिल्पा शेट्टी ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था, जबकि काजोल फीमेल लीड में थीं। शाह रुख़ ने फ़िल्म में एंटी होरी का किरदार निभाया था, जो अपने परिवार को बर्बाद करने वाले विलेन की बेटियों से प्यार का नाटक करता है। बाज़ीगर का संगीत भी काफ़ी लोकप्रिय हुआ था, ख़ासकर यह काली-काली आंखें गाना। इस गाने को अनु मलिक और कुमार शानू ने आवाज़ दी थी। बाज़ीगर आज भी शाह रुख़ के करियर की बेस्ट फ़िल्मों में शामिल मानी जाती है।