SBI ने लॉन्च की नई सुविधा, जब चाहें लॉक व अनलॉक कर सकेंगे इंटरनेट बैंकिंग

बदलते वक्त में इंटरनेट की पहुंच ने हर काम आसान कर दिया है। अगर इसका फायदा बैंकिंग क्षेत्र में देखें तो भी इंटरनेट बैंकिंग से काफी कुछ काम सुलभ हो गया है। बता दें कि अधिकांश बैंकिंग सुविधाएं 24×7 के तहत काम करती हैं। बैंकिंग सेवा में इंटरनेट बैंकिंग के जरिये फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) खोलना बहुत आसान हो गया है। अगर बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की करें तो इस बैंक की सुविधा लेने वाले ग्राहक नेट बैंकिंग को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। नेट बैंकिंग खाते को लॉक करने से अकाउंट डिसेबल हो जाएगा। बैंक के मुताबिक, यह सुविधा केवल रिटेल यूजर्स के लिए है, कॉर्पोरेट यूजर्स इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते।

कैसे बंद करें इंटरनेट बैंकिंग सुविधा

बैंक की वेबसाइट पर जाएं
  • www.onlinesbi.com पर जाएं। ‘लॉक और अनलॉक यूजर्स’ खोजें।
  • ‘लॉक एंड अनलॉक यूजर’ पर क्लिक करें।
  • एक नया विंडो खुलेगा। ड्रॉप डाउन मेनू से, ‘लॉक यूजर एक्सेस’ ऑप्शन का चुनाव करें।
  • अब, अपने डिटेल मसलन, इनरनेट बैंकिंग यूजरनेम, खाता संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब न्यू पॉप-अप विंडो खुलेगी।
  • जब आप डिटेल सबमिट करेंगे उसके बाद एक नया पॉप-अप खुल जाएगा। इसमें तीन पॉइंट दिखाए जाएंगे।
  • पहला- अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके खाते में कोई अनधिकृत पहुंच/लेन-देन हो रहा है, तो आप अपनी इंटरनेट एक्सेस को लॉक कर सकते हैं।
  • दूसरा- यूजर की ओर से निर्धारित कोई भी लेन-देन और स्थायी निर्देश सक्रिय रहेंगे और इन प्रक्रियाओं में कोई बदलाव नहीं होगा।
  • तीसरा ये कि OK पर क्लिक करने से आपका इंटरनेट एक्सेस लॉक हो जाएगा और आप कोई भी इंटरनेट बैंकिंग लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

इन सबके बाद ‘OK’ पर क्लिक करना होगा। अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) जाएगा। अगर संयुक्त खाता है तो प्राइमरी खाता धारक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।

आप जैसी ही ओटीपी डालेंगे आपकी इंटरनेट बैंकिंग लॉक हो जाएगी।

अब अपने इंटरनेट बैंकिंग सुविधा अनलॉक करने का प्रोसेस जान लें

  • सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा। यहां पहुंचने के बाद ‘लॉक और अनलॉक यूजर्स’ के विकल्प को खोजें।
  • ‘लॉक एंड अनलॉक यूजर’ ऑप्शन का चुनाव करें। एक नया विंडो खुलेगा। ड्रॉप डाउन मेनू से ‘अनलॉक यूजर एक्सेस’ का चयन करें। उसके बाद, अपना डिटेल डालें जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स का नाम, खाता संख्या और कैप्चा कोड।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी जाएगा।
  • अब आपसे वेबसाइट पूछेगी कि क्या आप ‘बैंकिंग पासवर्ड के जरिए’ या ‘होम ब्रांच के जरिए’ इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस अनलॉक करना चाहते हैं।
  • चुने हुए ‘प्रोफाइल पासवर्ड विकल्प के माध्यम से’ प्रोफाइल पासवर्ड डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • यदि आप बैंक के ब्रांच के जरिये अपने इंटरनेट बैंकिंग को अनलॉक करना चाहते हैं, तो आपको अपने होम ब्रांच पर जाना होगा।
  • प्रोफाइल पासवर्ड डालने के बाद आपकी इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस अनलॉक हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *