पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा समिति की सराहनीय पहल, यूनेस्को के साथ 20 मई को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

उत्तराखण्ड

देहरादून। श्री पृथ्वी नाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल आम सभा आज दिनांक 15 मई 2018 परम पूजनीय महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज यूनेस्को क्लब देहरादून व श्री पृथ्वी नाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल की संयुक्त सभा मंदिर में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।
रविवार 20 मई 2018 को श्री पृथ्वी नाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि आगामी रविवार 20 मई 2018 को मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद देहरादून के प्रख्यात चिकित्सक सर्वश्री तरुण मित्तल, मुकेश गोयल, अश्वनी गर्ग, राकेश मित्तल, एन एल अमोली, प्रवीण मित्तल ,कपिल, सुनील पांडे के साथ ही प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुक्ता बोरा डॉक्टर नम्रता अग्रवाल आंखों का कानों का नाक दिल स्किन सौंदर्य गुप्तरोग आदि के साथ ही हड्डी रोग फिजीशियन विभिन्न बीमारियों का जांच कर उनकी दवाएं देंगे इसके साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक भी वहां रहेंगे सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया है कि सिनर्जी हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सक की सलाह सीटी स्कैन रक्त जांच एम आर आई एक्स-रे आदि पर 50% छूट के लाभ देगी शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा पंजीकरण प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेंगे सेवा दल द्वारा आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस कैंप का लाभ उठाने की अपील की गई है।
दवाइयां भी वितरित होगी निशुल्क
यूनेस्को क्लब के पदाधिकारियों ने अवगत करवाया कि कैंप की विशेषता यह है कि चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात जब तक दवाइयां होंगी तब तक निशुल्क प्रदान की जाएगी इतने बड़े स्तर पर कितने प्रकार चिकित्सक एक ही स्थान पर पहली बार ही उपलब्ध हो रहे हैं जो मंदिर में दुआ करो, दवा लगे आधार पर अपनी सेवाएं देंगे
बैठक में आज सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी नवीन गुप्ता डॉक्टर तरुण मित्तल डॉक्टर मुकेश गोयल डॉक्टर मुकेश डाबलिया दिलीप सैनी विनोद अग्रवाल राजकुमार गुप्ता अनिल गोयल विक्की गोयल संजय कुमार गर्ग शशिकांत सिंघल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *