पेट्रोल-डीजल के भाव में आई कटौती, जाने क्या है भाव

business

नई दिल्ली, बुधवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हुईं। आज पेट्रोल और डीजल दोनों सस्ता हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 18 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ। इससे पहले लगातार 24वें दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई में आज डीजल 88.42 रुपया प्रति लीटर और पेट्रोल 97.40 रुपये प्रति लीटर रहा। कोलकाता में पेट्रोल 91.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.18 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 92.95 रुपये और डीजल 86.29 रुपये लीटर हो गया। पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 93.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.55 रुपये प्रति लीटर पर आ गए। लखनऊ में पेट्रोल 89.18 और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर पर आ गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 15 दिन में 10 फीसद तक कम हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज तय होता है।

बता दें कि रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल, डीजल के दाम में बदलाव की जानकारी एसएमएस के जरिए ले सकते हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद बढ़ जाती हैं। बजट 2021-22 में पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का ‘एग्री इन्फ्रा सेस’ लगाने का एलान हुआ था, लेकिन सरकार का कहना था कि इससे आम जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *