देहरादून।हरिद्वार एवम काशीपुर से प्रकाशित उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश का लोकप्रिय हिंदी दैनिक हरिश्चंद्र उवॉच कि 13 वी वर्षगांठ एवं प्रांतीय कार्यालय का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता माननीय मदन कौशिक ने सहस्त्रधारा रोड देहरादून स्थित कार्यालय का शुभारंभ रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दैनिक हरिश्चंद्र उवाच की टीम को बधाई देते हुए कहा की हरिश्चंद्र उवॉच समाज को सच का आइना दिखाने का काम कर रहा है| उन्होंने कहा की पिछले 13 वर्षों से लगातार हरिश्चंद्र उवाच की लेखनी को पढ़ रहा हूं जो समय समय पर शासन एवं प्रशासन को जनता की आवाज से रूबरू करा कर एक सच्चे कलमकार की तरह समाज के प्रति अपने दायित्व को पूर्ण रूप से निभा रहा है| इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने हरिश्चंद्र उवाच को बधाई देते हुए कहा कि समाज को उसके हक दिलाने में शासन प्रशासन के बीच की कड़ी समाचार पत्र होते हैं और समाचार पत्रों का संकलन करने वाले पत्रकार बंधु एवं संपादक ही दो ऐसे शख्स होते हैं जो सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम करते हैं और जनता की समस्याओं को सरकार के कानों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम भगत ने कहा की हरिश्चंद्र उवॉच की पहचान समाज में एक सच्चे कलमकार की तरह है हरिश्चंद्र उवॉच के संस्थापक स्वर्गीय श्री दुर्गा शंकर भाटी ने हरिश्चंद्र आवाज को 13 वर्ष पहले मजलूमों की आवाज के रूप में बुलंद किया है जो निरंतर उनकी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहा है| उत्तर प्रदेश की पूर्व राज्य मंत्री आभा बड़थ्वाल ने कहा कि समाज के दबे कुचले लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम भी पत्रकार जगत ही करता है कार्यक्रम में उपस्थित हरिद्वार के वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण विद्यार्थी ने हरिश्चंद्र उवॉच की 13 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हरिश्चंद्र उवॉच के संस्थापक एवं अपने मित्र स्वर्गीय श्री दुर्गा शंकर भाटी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व हो रहा है की स्वर्गीय दुर्गाशंकर भाटी के द्वारा प्रारंभ किए गए हरिश्चंद्र उवाच को उनके सुपुत्र एवं हरिश्चंद्र उवॉच के संपादक अनिरुद्ध भाटी ने पूरी निष्ठा एवं गरिमा के साथ निरंतरता के आधार पर अपने पिता के संकल्प को आगे बढ़ाया है दैनिक हरिश्चंद्र की पूरी टीम बधाई की पात्र है जो सरकार की अनदेखी हो के चलते हुए भी पूरी मेहनत लगन एवं निष्ठा से अपना कर्तव्य परायण कर रही है।
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री निशिथा सकलानी ने हरिश्चंद्र की टीम को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड में एक अखबार हरिश्चंद्र उवाच पूरी सच्चाई ईमानदारी से पत्रकारिता का फर्ज निभा रहा है जबकि बड़े पूंजीपतियों के अखबार पत्रकारिता से भटक गए हैं जो एक सोचनीय विषय है।
हिंदी दैनिक हरिश्चंद्र की 13 वी वर्षगांठ एवं प्रांतीय कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए जूना अखाड़े के प्रख्यात महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि समाचार पत्र एक आईने की तरह होता है जो समाज से स्वच्छता को स्थापित करने का काम करता है जिस प्रकार आईने पर धूल जमने से चेहरा साफ नहीं दिखाई देता है उसी प्रकार समाचार पत्र के संपादक व पत्रकार अपनी लेखनी को रोक देते हैं तो समाज में विकृति पैदा हो जाती है इसलिए पत्रकार सच का आइना होता है।
हरिश्चंद्र उवॉच के प्रधान संपादक अनिरुद्ध भाटी ने सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हिंदी दैनिक हरिश्चंद्र उवाच केवल मजलूमों की आवाज बनकर समाज की सेवा करता रहेगा और जनता व सरकार के बीच की दूरी को कम कर के समस्या योजनाओं को व सूचनाओं को सरकार वा जनता के बीच सेतु बनाकर आदान प्रदान करने का कार्य अनवरत करता रहेगा |कार्यक्रम के संयोजक हरिश्चंद्र आवाज के प्रदेश प्रभारी प्रमोद गिरी व जिला प्रभारी विवेक वर्मा ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं वह प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता काजी चांद प्रदेश सचिव सोनल प्रिंस, भाजपा नेता विनीत जोली ,गगन यादव ,अनिल प्रजापति, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी ,गौरव सचदेवा, डॉक्टर श्याम पुरी, पार्षद संजीव मल्होत्रा, अभिषेक पंत ,धर्मपाल सिंह, संजय वर्मा, सुरेश वर्मा, विकास कर्णवाल, बिजनौरी महासभा के अध्यक्ष बलराम चौहान ,उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक गिरी विद्यासागर वर्मा, पत्रकार जितेंद्र राजौरी, सुशील चमोली ,राजीव मैथ्यू , राव सबूर अहमद समेत सैकड़ों गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।