कई ऐसे सिंगर्स आते हैं जिनके गाने ऑडियंस को काफी पसंद आते हैं। ऐसे ही एक सिंगर हैं दिल्ली बेस्ड सिंगर और सॉन्ग राइटर मंथन सोमवंशी। पहले ही अपने दो धमाकेदार ट्रैक के बाद अब अपने तीसरे गाने रूसे (Ruse) के साथ लौट आए हैं। उनका ये गाना कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब सहित कई प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुआ है।
पिछले कई सालों में म्यूजिक इंडस्ट्री को कई ऐसे नए टैलेंट मिले हैं, जिनकी आवाज से ऑडियंस को काफी राहत मिलती है। इन्हीं में शुमार है दिल्ली में रहने वाले सिंगर मंथन का नाम। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में गीत रेनकंट्रे (Rencontre) से की थी, जो जुलाई में रिलीज हुआ।
इसके बाद वह अपना गाना ‘विंटेज’ ऑडियंस के सामने लेकर हाजिर हुए। इन दोनों ही गानों को श्रोताओं से पॉजिटिव रिस्पांस मिला। अपने डेब्यू ट्रैक से ही लाइमलाइट में आए सिंगर मंथन सोमवंशी का हाल ही में नया गाना रूसे(Ruse) रिलीज हुआ है, उनके इस गाने को भी बेहद प्यार मिल रहा है।
मंथन के सिर्फ गानों का म्यूजिक ही अच्छा नहीं होता, बल्कि उनके सॉन्ग के लिरिक्स भी काफी पावरफुल होते हैं, जो कहीं न कहीं व्यक्ति का एक एहसास है। उनका गाना रूसे 29, 2024 को रिलीज किया गया था, जो यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा रहा है। इस गाने के लिरिक्स की बात की जाए, तो उसका मतलब है कि ‘आप अपने आपको कई तरीकों से प्यार कर सकते हैं। खुद को प्यार करने का एक तरीका ये है कि खुद को दुनिया की बुराइयों से दूर रखें।
हम सबने एक मुखौटा पहना हुआ है, जहां हम दुनिया को दिखाने के लिए काफी खुश रहते हैं, लेकिन क्या सच में इस दुनिया को पता है कि आपके अंदर क्या चल रहा है, या ये सब महज एक दिखावा है। मंथन अपने गानों के जरिए अपने निजी एक्सपीरियंस को भी श्रोताओं तक पहुंचाते हैं।
दिल्ली बेस्ड सिंगर मंथन सोमवंशी ने इस गाने में सिर्फ अपनी आवाज ही नहीं दी है, बल्कि उन्होंने इसके लिरिक्स भी खुद ही लिखे हैं। दिल छू लेने वाले इस गाने की कंपोजिशन भी उनकी ही है। ‘रूसे’ गाने को मिक्स्ड और प्रोड्यूस शरद जोशी ने किया है।
इस मधुर सॉन्ग का कवर फोटो हेबा आलम ने डिजाइन किया है। मंथन के नए गाने ‘रुसू’ को आप Youtube के अलावा स्पॉटिफाई, एपल म्यूजिक, अमेजन म्यूजिक और जियो सावन पर सुन सकते हैं।