14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे, CM योगी कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण

national

लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ का दौरा करेंगे। 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने अलीगढ़ जा रहे हैं। अलीगढ़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो-दो सौगात देने के लिए आ रहे हैं। पीएम मोदी उस दिन राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास के साथ-साथ डिफेंस कारिडोर का शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे। वह यहां डिफेंस कारिडोर व राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय समेत करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। समारोह लोधा ब्लाक क्षेत्र में विश्वविद्यालय के लिए चयनित जमीन पर होगा। प्रधानमंत्री का आलीगढ़ जिले में यह पांचवां दौरा है। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी अलीगढ़ जा रहे हैं।

इस समारोह के लिए मार्च में भी तैयारी की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे टाल दिया गया था। राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय लोधा ब्लाक के गांव मूसेपुर में 38 हेक्टेयर क्षेत्र में बनना है। इसकी घोषणा 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। इसके लिए लंबे समय से क्षेत्र के लोग मांग कर रहे थे। रक्षा उपकरण के निर्माण के लिए डिफेंस कारिडोर खैर तहसील क्षेत्र के गांव अंडला में सौ हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित होना है।

पहले चरण में 56 हेक्टेयर भूमि पर कारिडोर विकसित किया जा रहा है। इसमें 21 निवेशकों को प्लाट आवंटित कर दिए गए हैं। 18 को जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है। जमीन समतल करने के साथ सड़क निर्माण शुरू हो चुका है। 33 केवी के विद्युत सब स्टेशन का निर्माण जल्द शुरू होना है। शिलान्यास के बाद साल के अंदर पहले चरण में आवंटित फैक्ट्रियों का संचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। दोनों ही बड़ी योजनाओं के शिलान्यास के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे लखनऊ से रवाना।
  • दोपहर 12.25 बजे हेलिकाप्टर से ग्राम लोधा, अतरौली हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12.25 से 12.45 बजे तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे।
  • दोपहर 12.45 बजे लोधा से अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 12.55 बजे 38वीं वाहिनी पीएसी के हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12.55 बजे कार से सर्किट हाउस रवाना होंगे।
  • दोपहर 01 से 2.30 बजे तक अलीगढ़ व आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
  • दोपहर 3 बजे से चार बजे तक अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अफसरों के साथ बैठक करेंगे
  • शाम 4 बजे सर्किट हाउस से रवाना होंगे।
  • शाम 4.05 बजे 38वीं वाहिनी पीएसी पहुंचेंगे।
  • शाम 4.10 बजे हेलिकाप्टर से लखनऊ रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *