मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सुभाष रोड़ स्थित गुरूनानक निवास में गुरूनानक देव के 550 प्रकाश वर्ष के उपलक्ष्य में ननकाना साहिब से प्रारम्भ हुई यात्रा का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने गुरूनानक जी को भारतीयता की पहचान दिलाने वाला महान संत बताते हुए कहा कि आधुनिक भारत के मध्य काल में मुगलों के शासन काल में अपने समाज व संस्कृति की रक्षा के लिये दिये गये उनके योगदान को हमारा समाज सदैव याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के पराधीनता के दौरान की विपरीत परिस्थितियों में देश को मार्गदर्शन देने का जो महान कार्य उन्होंने किया वह सदैव स्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूनानक देव जी ने हमें सीख दी है कि ईश्वर को प्राप्त करने का प्रमुख साधन आपसी प्रेम ही है। हम उनके विचारों को आत्मसात कर ही बेहतर समाज का निर्माण करने में सफल हो सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, भाजपा नेता श्री अनिल गोयल, श्री बलजीत सोनी आदि उपस्थित थे।