मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गरूवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तहत रूड़की में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने भेंट की। इन प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि वे पॉलीथीन को प्रतिबंधित करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाना चाहते हैं।
धार्मिक स्थलों एवं आगामी कुंभ में प्लास्टिक व पॉलीथीन के उत्पादों के निस्तारण के लिए कार्य करना चाहते हैं। जिससे प्रदेश से पॉलीथीन मुक्ति, ग्रीन व क्लीन उत्तराखण्ड का संदेश जायेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में पॉलीथीन का प्रयोग प्रतिबंधित हैं इसके लिए जन जागरूकता के साथ पॉलीथीन मुक्ति के लिये कार्य करना एक अच्छी पहल है।