जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई हवाई सेवा

डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘उड़ान’ योजना के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू हो गई।

एयर हेरिटेज कंपनी के नौ सीटर विमान ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए वीरवार सुबह 9:30 बजे उड़ान भरी।  विमान में प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत भी मौजूद थे। वह अल्मोड़ा जा रहे थे। पिथौरागढ़ से 12:20 बजे उड़ान भरकर विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 1:10 बजे 9 यात्रियों को लेकर पहुंचा। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हवाई सेवा शुरू होने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। कहा कि सेवा के माध्यम से देहरादून से पिथौरागढ़ मात्र एक घंटे में पहुंचा जा सकता है।

इससे नेपाल व चीन सीमा से सटे लोगों को बहुत सुविधा होगी। प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि इस हवाई सेवा में देहरादून-नैनीसैनी (पिथौरागढ़) के बीच न्यूनतम किराया 1570 रुपये होगा। वहीं पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच न्यूनतम किराया 1410 रुपये निर्धारित किया गया है। इस रूट पर हवाई सेवा के लिए एयर हेरिटेज से अनुबंध किया गया है। कंपनी यात्रियों की संख्या के अनुसार विमान का संचालन करेगी।

उन्होंने बताया कि अभी देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच एक ही विमान उड़ान भरेगा। लेकिन आने वाले समय में देहरादून-पिथौरागढ़ एवं पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच अलग-अलग विमान भी उड़ान भरने लगेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए रोजाना 9:30 बजे विमान उड़ान भरेगा। जिसके पिथौरागढ़ पहुंचने का समय 10:20 है। पिथौरागढ़ से पंतनगर के उड़ान भरने का समय 10:40 व पहुंचने का 11:10 है। पंतनगर से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान का समय 11:30 बजे व पहुंचने का 12:00 बजे है।

ये होगा हवाई सेवा का शेड्यूल

  • स्थान——-समय——-फ्लाइट संख्या——स्थान——समय——किराया
  • देहरादून——9.30—–4एच101——पिथौरागढ़——10.20——1570
  • पिथौरागढ——10.40——4एच102——पंतनगर——11.10—-1410
  • पंतनगर——11.30——4एच103——पिथौरागढ़——12.00—-1410
  • पिथौरागढ़—–12.20——4एच104——देहरादून——13.10—–1570

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *