हर पांच साल बाद जनता को छलने के लिए ये अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं बीजेपी-कांग्रेस: भावना पांडे

देहरादून। राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड की कांग्रेस पार्टी एवँ उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख कांग्रेस प्रदेश वासियों के हितैषी होने का ढ़ोंग कर रही है।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि आमजन से जुड़े मुद्दों पर पिछले कईं वर्षों से चुप्पी साधे रही कांग्रेस को अब चुनाव नजदीक आता देख मौन व्रत रखने का ख्याल आ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाने की नीयत से कांग्रेस के बड़े नेता गाँधी पार्क में बैठकर सरकार के विरुद्ध मौन व्रत रखने का नाटक कर रहे हैं। जबकि गाँधी पार्क के बाहर लंबे समय से कईं बेरोजगार युवा व महिलाएं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं किंतु किसी कांग्रेस नेता ने इनकी सुध लेना मुनासिब नहीं समझा।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- दरअसल कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। इन दोनों ही पार्टियों ने पिछले 21 वर्षों में उत्तराखंड की दुर्दशा की है। हर पांच साल बाद जनता को छलने के लिए ये अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं और अब चुनावी मौसम शुरू होते ही कांग्रेसी फिर से जनता के हमदर्द होने का स्वांग रच रहे हैं।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के विरुद्ध हुंकार भरते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता अब इन दलों के बहकावे में नहीं आने वाली। प्रदेश की जागरूक जनता बेहतर समझ रही है कि कौन उसका सच्चा हितैषी है। उन्होंने कहा कि इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है। उत्तराखंड की जनता तीसरे विकल्प के रूप में जनता कैबिनेट पार्टी को सेवा का मौका देने जा रही।

उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को बहुत जोर का झटका लगने वाला है। भावना पांडे ने आशा जताते हुए कहा कि इस बार राज्य की जनता जेसीपी को चुनेगी और उत्तराखंड में स्वच्छ व ईमानदार छवि वाली जनता कैबिनेट पार्टी की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *