नई दिल्ली । कुछ कश्मीरी और सिख समूहों की ब्रिटेन में भारत विरोधी गतिविधियां लगातार जारी रहने पर भारत ने सोमवार को नाखुशी जाहिर की और उस पर रोक लगाने की मांग की।
ब्रिटेन के कट्टरवाद निरोधक मामलों के राज्यमंत्री बैरोनेस विलियम्स के साथ करीब एक घंटे चली बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आतंकवाद को अलग चश्मे से नहीं देखा जा सकता। उन्होंने ब्रिटेन में कश्मीरी और सिख अलगाववादियों की सांठगांठ की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की। एक अधिकारी ने बताया, ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल को बता दिया गया है कि अगर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह दोनों देशों के हित में नहीं होगा।
अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंदन यात्रा के दौरान भारतीय राष्ट्रध्वज के प्रति असम्मान पर भी भारत ने अपनी नाराजगी जताई। भारतीय पक्ष ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भारत का कहना है कि दोषी वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं इसके बावजूद ब्रिटिश पुलिस उन्हें पकड़ने में असफल रही है।