भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पिछले सप्ताह देशभर में तकरीबन 81 लाख आधार कार्ड को बंद कर दिया है। इसकी जानकारी राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने संसद में दी।
हाल ही में पीपी चौधरी ने राज्यसभा में जानकारी दी कि आधार कार्ड एक्ट के सेक्शन 27 और 28 के तहत इस कदम को उठाया गया है। उन्होंने कहा, ‘यूआईडीएआई के क्षेत्रीय ऑफिसों के पास ये अधिकार है कि वे कार्ड को बंद कर सकते हैं।’
जानकारी के मुताबिक, उन आधार कार्ड को बंद कर दिया गया है, जिनको बनवाते समय गलत कागजातों का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, एक व्यक्ति को एक से अधिक कार्ड इश्यू होने की वजह से भी आधार कार्ड बंद कर दिए गए हैं। आधार कार्ड सबसे अधिक बच्चों और युवाओं के बंद किए गए हैं।
मालूम हो कि इससे पहले सरकार ने हाल ही में पैन कार्ड पर भी चाबुक चलाया था। सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड को बंद कर दिया था। सरकार को इन पैन कार्ड में कई तरह के उल्लंघन का पता चला था। कई लोगों ने गलत जानकारी उपलब्ध करा कर पैन कार्ड बनवाया था।
1- आधार कार्ड की वेबसाइट को ओपन करें। आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ है।
2- इसके बाद वेरिफाई आधार नंबर ऑप्शन दिखेगा। जहां आपको क्लिक करना होगा।
3- यह पता करने के लिए कि आपका आधार कार्ड चालू है या नहीं, अब अपना 12 डिजिट वाले आधार कार्ड के नंबर को डालें।
4- इसके बाद वेबपेज पर दिखने वाले सिक्योरिटी कोड को भरें। अब वेरिफाई ऑप्शन टैब पर क्लिक कर दें।
5- यदि आपका आधार कार्ड बंद नहीं किया गया होगा तो सारी डिटेल्स सामने दिख जाएंगी और यदि कार्ड बंद कर दिया गया होगा तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा- यह नंबर मौजूद नहीं है।
यदि आपका आधार कार्ड बंद कर दिया गया है तो आप उसे दोबारा चालू करवा सकते हैं। इसके लिए आपको एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा। वहां मांगे गए जरूरी दस्तावेज और डाटा देना होगा।