दुनिया भर में संक्रमण का आंकड़ा 2 करोड़ 56 लाख से अधिक, मौत का आंकड़ा 8 लाख 55 हजार के पार

दुनिया भर में महामारी का संकट जारी है। तमाम देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों ने आज पूरी दुनिया के कोविड-19 ग्राफ को  2 करोड़ 56 लाख पर पहुंचा दिया वहीं मरने वालों की संख्या 8 लाख 55 हजार हो गई। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, बुधवार सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 56  लाख 60 हजार 4 सौ 82 हो गई। महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 8 लाख 55 हजार 4 सौ 44 हो गई है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने लेटेस्ट अपडेट में खुलासा किया कि संक्रमण के आंकड़ों की लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है। यहां कुल संक्रमितों की की संख्या 60 लाख 73 हजार 1 सौ 74 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा  1 लाख 84 हजार 6 सौ 44 है। दुनिया के देशों में दूसरे स्थान पर ब्राजील में 39 लाख 50 हजार 9 सौ 31 संक्रमित हैं और मरने वालों की संख्या 1 लाख 22 हजार 5 सौ 96  है।  तीसरे नंबर पर भारत में 36 लाख 91 हजार 1 सौ 66 मामले हैं । चौथे नंबर पर रूस में 9 लाख 97 हजार 72 संक्रमित हैं।

इसके अलावा दुनिया के कुछ देशों में दस लाख से कम संक्रमण के मामले हैं। पेरू ( 6,52,037), दक्षिण अफ्रीका (6,28,259), कोलंबिया (6,15,094), मेक्सिको (606,036), स्पेन (470,973), अर्जेंटीना (428,239), चिली (413,145), ईरान (376,894), ब्रिटेन (336,385), फ्रांस (323,968), सऊदी अरब (316,670), बांग्लादेश (314,946), पाकिस्तान (296,149), तुर्की (271,705) , इटली (270,189), जर्मनी (246,015), इराक (238,338), फिलीपींस (224,264), इंडोनेशिया (177,571), कनाडा (131,422), यूक्रेन (126,279), कतर (118,994), इजरायल (118,538), बोलीविया (116,598) , इक्वाडोर (114,309) और कजाकिस्तान (105,872), CSSE के आंकड़ों से पता चलता है। 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश भारत (65,288), मैक्सिको (65,241), यूके (41,592), इटली (35,491), फ्रांस (30,666) हैं। , स्पेन (29,152), पेरू (28,944), ईरान (21,672), कोलंबिया (19,662), रूस (17,250), दक्षिण अफ्रीका (14,263) और चिली (11,321) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *