उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 244 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में कुल केस 5961 हो गए हैं। राज्य में अभी तक 2365 केस एक्टिव हैं। वहीं 3495 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कोराना के बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए हाई रिस्क से आने वाले लोगों की सैंपलिंग किए जाने के निर्देश दिए और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। एलआईयू, सूचना विभाग को इस पर निगरानी रखने की दिशा निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर चल रही गलत सूचनाओं के खंडन शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाई रिस्क स्थानों सिखाने वाले लोगों की अनिवार्य सैंपलिंग की जाए। औद्योगिक संस्थानों में संपूर्ण जासूस उपाय किए जाएं। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और कर्मचारियों में कार्डिनेशन की कमी की शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर को कार्डिनेशन की जिम्मेदारी खुद लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कोविड कैर सेंटर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और कोरोना से सामना के लिए धन की कोई कमी न होने देने के भी निर्देश दिए हैं।