सोने के भाव में अच्छी तेजी, चांदी की कीमत में गिरावट, जानिए भाव

business

घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के हाजिर भाव में मामूली तेजी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में शुक्रवार को मात्र 8 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। इस तेजी से दिल्ली में सोने का भाव 49,959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने के भाव में यह मामूली तेजी वैश्विक बाजारों में उछाल के चलते दर्ज की गई है। इससे पहले पिछले सत्र में गुरुवार को सोना 49,951 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने से इतर चांदी के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को चांदी के भाव में 352 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। इस गिरावट से चांदी की कीमत 52,364 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में गुरुवार को चांदी 52,716 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो शुक्रवार शाम सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.56 फीसद या 10.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1813.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.29 फीसद या 5.32 डॉलर की बढ़त के साथ 1808.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी की बात करें, तो इसका वायदा भाव कॉमेक्स पर शुक्रवार शाम 0.17 डॉलर की बढ़त के साथ 19.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.65 फीसद या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 18.77 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *