भारत के दस विद्यार्थियों को इंफोसिस फाउंडेशन इसका ट्रैवल अवॉर्ड से समनित किया गया

आज दिनांक ०४ जनवरी २०२० को बल विज्ञान कांग्रेस १०७ इंडियन साइंस कांग्रेस के यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज ( जीकेवीके बंगलौर) में मुख्य पंडाल में उतघातान के दौरान भारत के दस विद्यार्थियों को इंफोसिस फाउंडेशन इसका ट्रैवल अवॉर्ड से समनित किया गया छात्रों के नाम ,जगह
१ अनहद सिंह , चंडीगढ़
२ ऋत्विक , बंगलौर
३ मुक्ता एस कुमार, कोलार
४ सौभाग्य सिंह , कानपुर
५ जैनब, रायगढ़
६ ज़ीनत, देहरादून
७ अंजलि डी, महाबुबाबद
८ पूजा टम्टा, देहरादून
९ एम चंधना ज्योति, अनंतपुरामु
१० के जय सूर्य यादव , अनांतपुरामु
इन सभी छात्रों को इनके द्वारा निम्न विषय पार राइट उप जमा करना था
What development in science during last two years  has influenced you and why ?
इस सम्मेलन का उद्घाटन नोबेल पुरस्कार विजेता श्रीमती एडा जोनाथ , इस्राएल व भारत रत्न प्रोफेसर सीएनआर राव द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर अनूप कुमार जैन, general secretary isca kolkata
Dr Amit krishna de executive secretary isca kolkata
Dr s rajendra prasad vice chancellor University of agricultural sciences bangalore
मौजूद रहे।।
इस विषय पार पूरे भारत से प्रतिभागी अपने विचार अथवा राइट उप जमा करते हैं जिनमें से मात्र दस प्रतिभागी ही इस सम्मान Infosys foundation ISCA travel award
के लिए चयनित होते है ।।
इस वर्ष देहरादून रिवरेन पब्लिक स्कूल ब्राह्मणवा ला की दो छात्रा कुमारी ज़ीनत व कुमारी पूजा टम्टा का चयन हुआ है इस उपलब्धि को रिवरें न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पहले भी प्राप्त किया है इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन श्री मयंक भूषण शर्मा व प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू शर्मा ने छात्रों को बधाई दी व इस उपलब्धि के आगे और उपलब्धियों को भी अपना लक्ष्य बनाने का मंत्र व आशीर्वाद  दिया
ज्ञात हो की 107 Indian science Congress 2020
का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 03/01/2020 को University of agricultural sciences bangalore (gkvk bangalore)
में किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *