नई दिल्ली, देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। देश में शुक्रवार को कोरोना के 33 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। हालांकि, इसमें से 25 हजार केस अकेले केरल राज्य में सामने ए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 33,376 नए मामले सामने आए। इस दौरान देश भर में 308 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 32,198 लोगों ने कोरोना की बीमारी को मात दी।
भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 33,376 नए COVID19 मामलों और 308 मौतों में से ज्यादातक मामले केरल राज्य से आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,010 नए मामले और 177 मौतें दर्ज की गईं।
देश में कोरोना की स्थिति-
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 33,376
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 32,198
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 308
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3,32,08,330
अब तक ठीक हुए: 3,23,74,497
अब तक कुल मौतें: 3,23,74,497
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3,23,74,497
अब तक 73 करोड़ वैक्सीन डोज लगीं
भारत में कोरोना वैक्सीन के अब तक 73 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। देश में अब तक कुल 73,05,89,688 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इसमें से 65,27,175 वैक्सीन डोज पिछले 24 घंटे में लगाई गईं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी तेज रही है।
अब तक 54 करोड़ से अधिक कोरोना की जांच
आइसीएमआऱ के मुताबिक, देश में अब तक 54,01,96,989 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 15,92,135 कोरोना नमूनों की जांच हुई।