हल्द्वानी। नगर निगम के निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू के नेतृत्व में बुद्ध पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारी उनकी दलित समाज पर की गई टिप्पणी से बेहद आक्रोशित नजर आए और उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि राज्य के अधिकारी जनता की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना घोर अपमानजनक है।
प्रदेशभर में सड़कों पर उतरने की चेतावनी
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपने बयान को तुरंत वापस लेने की मांग की। निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू ने कहा कि यह केवल एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे समाज का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने शब्द वापस नहीं लिए, तो इस विरोध को पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर किया जाएगा और लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान नाराजगी
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस तरह के बयान समाज में भेदभाव और असंतोष को बढ़ावा देते हैं, जो एक लोकतांत्रिक देश में किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
क्या करेंगे प्रदर्शनकारी आगे?
प्रदर्शनकारियों ने साफ किया कि यदि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो वह प्रदेशभर में बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध को लेकर कई अन्य संगठनों ने भी समर्थन जताया है। अब देखना यह होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या इस विवाद को सुलझाने के लिए कोई कदम उठाते हैं या नहीं।