विश्व पर्यावरण दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए जनपद में होगा पौधरोपण- सीडीओ

हर एक बूंद एवं प्रत्येक वोट अमूल्य है’ थीम पर आयोजित होगा पौधरोपण

05 जून से 20 जुलाई के बीच जनपद स्तर पर होगा पौधरोपण

पौड़ी- विश्व पर्यावरण दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए पौधरोपण अभियान आयोजित किये जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
बुधवार को विकास भवन कक्ष में मतदाता जागरूकता बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जून-जुलाई माह में पौधरोपण हेतु क्षेत्रीय भौगोलिक परिस्थितियों एवं जलवायु के पौधे चिन्हित कर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश की ‘‘हर एक बूंद एवं प्रत्येक वोट अमूल्य है’’ की थीम पर आगामी 05 जून से 20 जुलाई, 2025 तक होने जा रहे पौधरोपण अभियान में प्रति मतदेय स्थल 10 पौधे एवं जनपद स्तर पर कुल दस हजार पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा 25 जुलाई को भी वृहद स्तर पर पौध रोपण किया जायेगा। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन विभाग की नर्सरी से पौध उपलब्ध करते हुए इस अभियान को सफल बनाये। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां-जहां पौधरोपण किया जाना है, वहां अभी से गड्ढ़े बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समस्त अधिकारी अपने-अपने कार्यालय, नजदीकी मतदेय स्थलों, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र सहित अन्य स्थलों में पौधरोपण करें। मुख्य विकास अधिकारी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि पौधरोपण के दौरान वहां उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलायें।

 


मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने स्तर से क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे पौधरोपण की देखभाल के लिए कार्ययोजना तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि पौधरोपण करते समय जियो टैग फोटोग्राफ भी उपलब्ध करायें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, डीएफओ सिविल एवं सोयम पवन नेगी, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान कुलदीप बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *