मसूरी। मसूरी से टिहरी उत्तरकाशी को जाने वाला एनएच 707
टिहरीबाई पास रोड की हालात अत्यधिक खराब होने से हर समय
दुर्घटना का खतरा बना है, रोड पर गहरे गढढे बन गये है,
लेकिन विभाग बरसात का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ रहा है।
मसूरी से टिहरी उत्तरकाशी जाने वाला टिहरी बाई पास रोड जो
मसूरी के जेपी बैंड से बाटाघाट तक बहुत ही खराब हो गया
है। रोड पर जगह जगह गहरे गढढे बन गये है जिसमें पानी भरा
है वहीं कई स्थानों पर मलवा आने से रोड संकरा हो गया
है। कई स्थानों पर सुरक्षा हेतु कोई रेलिंग नहीं है व
पुश्ते अधूरे बने पड़े है जिसमें कभी भी कोई दुर्घटना
हो सकती है। बारिश का पानी भरा होने के कारण यह
अंदाजा नहीं लग पाता कि गढढा कितना गहरा है।
विभाग की ओर से रोड पर मलवा आने व पहाड़ी दरकने से
रोड बंद न हो इसके लिए जेसीबी तैनात की गई है ताकि यातायात
बाधित न हो। इस संबंध में पूछने पर एनएच 707ए के अभियंता
ओपी सिंह ने बताया कि बरसात होने के कारण रोड की मरम्मत
नहीं की जा सकती आने वाले दिनों में जब बरसात का पीक समाप्त
होगा तब रोड की मरम्मत की जायेगी। क्यों कि लगातार बारिश
होने से मरम्मत का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि
रोड बंद न हो इसके लिए इस क्षेत्र में जेसीबी तैनात की गई
है जो लगातार निगरानी रख रही है व सूचना मिलने पर मौके पर
जाकर रोड खोल रही है ताकि यातायात बाधित न हो और
लोगों को परेशानी न हो।