देहरादून। रिसर्च इण्टरनेशनल यू0एस0ए0 एवं हैल्पिंग हैण्ड्स इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 26 मार्च को देहरादून में निशुल्क बर्न सर्जरी कैम्प लगाया जायेगा जिसमें विभिन्न संस्थाओं के दो दर्जन विशेषज्ञों के दल द्वारा प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा उपचार किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए कैम्प के मुख्य संयोजक डा0 कुश ऐरोन (सुप्रसिद्ध सर्जन) ने बताया कि आगामी 24 मार्च तक मो0नं0 9690000011, 9412987811, 0135-2607707, 0135-2607777 पर पंजीकरण कराया जा सकता है। जिसके बाद विशेषज्ञों की टीम 26 मार्च को परीक्षण कर प्लास्टिक सर्जरी के लिये चिन्हित करेगी। उक्त कैम्प हैल्पिंग हैण्ड्स इण्डिया के आई.टी.पार्क सहस्त्रधारा रोड, देहरादून स्थित कार्यालय पर आयोजित किया जायेगा।
कैम्प में 1967 से प्लास्टिक सर्जरी करने का अनुभव रखने वाले प्रख्यात चिकित्सक डा0 योगी ऐरोन, सहित अनेक विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई जिसमें उत्तराखण्ड शासन के सेवा निवृत्त मुख्य सचिव श्री एस0के0 दास भी उपस्थित थे। डा0 कुश ऐरोन ने सभी नागरिकों से कैम्प का लाभ उठाने की अपील की है।