डा0 अम्बेडकर की 127वीं जयन्ती समारोह 22 अप्रैल को

उरई(जालौन)। बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर की 127वीं जयन्ती समारोह का आयोजन आगामी 22 अप्रैल रविवार को भीमनगर (सिलउआ) माधौगढ़ में किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जाटव समाज विकास महासभा उ0प्र0 के मीडिया प्रभारी राजेश जाटव ने बताया कि उक्त समारोह क्षेत्रीय दोहरे समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव द्वारा की जायेगी जबकि पूर्व मंत्री चैनसुख भारती, व पूर्व मंत्री अकबर अली मुख्यमंत्री होंगे, पूर्व विधायक सन्तराम कुशवाहा व सदस्य जिला पंचायत रबीन्द्र सिंह राजावत विशिष्ट अतिथि होंगे। उक्त कार्यक्रम जूनियर हाईस्कूल में आयोजित होगा। श्री जाटव ने समस्त क्षेत्रीय ग्रामीण जनों से समारोह में शिरकत करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *