(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)
कोंच (जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र का बहुचर्चित चन्दुर्रा काण्ड एक बार फिर सुर्खियों में है। नामजद आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर समाजवादी पार्टी ने 15 अप्रैल ने बेमियादी धरना प्रारम्भ करने की घोषणा की है।
बीती 25 मार्च को चंदुर्रा ग्राम में घटित भीषण घटना में पेट्रोल डाल कर दुकान में आग लगा दी गई थी जिसमें दुकान स्वामी व उसके पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि शेष पांच लोगों पर उपचार चल रहा है। घटना की नामजद रिपोर्ट होने के वाद से केवल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका है जबकि शेष पांच आरोपी आज भी खुले घूम रहे हैं।
भाजपा विधायक मूल चन्द निरंजन के क्षेत्र में उनके ही समुदाय के लोगों के साथ घटित इस घटना में अब तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी है इस मुद्दे को समाजवादी पार्टी ने लपक लिया है। सपा एम0एल0सी0 रमा निरंजन के प्रतिनिधि आर.पी.निरंजन ने पत्रकारों से बात करते हुए घोषणा की है कि यदि 14 अप्रैल तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किये गये तो 15 अप्रैल से उपजिलाधिकारी कोंच के कार्यालय पर बेमियादी धरना दिया जायेगा।