गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव जंधेडी में मिल द्वारा कंप्यूटर तौला कांटा हटाकर हाथ का तौल कांटा लगाने से किसानां में आक्रोश फैल गया। गुरुवार को किसानों ने तौल कांटे पर जमकर हंगामा प्रदर्शन करते हुए बजाज शुगर मिल के जीएम को प्रार्थना पत्र देकर कंप्यूटर तौला कांटा लगाए जाने की मांग की है।
गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव जंधेडी के किसानों ने गुरुवार को मिल द्वारा लगाए हाथ के तौल कांटे का विरोध करते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का आरोप था कि गांव में पिछले एक साल से कंप्यूटर तौल कांटे से गन्ने की तुलाई हो रही थी लेकिन एक सप्ताह से कंप्यूटर कांटा हटाकर उसके स्थान पर हाथ से तोलने वाला कांटा लगा दिया गया और इसमें किसानों की भी सहमति नहीं ली गयी। कंप्यूटर कांटा हटने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बजाज शुगर मिल के जीएम को प्रार्थना पत्र देकर कंप्यूटर तौल कांटा लगाए जाने की मांग की है। हंगामा प्रदर्शन करने वालों में गांव प्रधान हरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, योगेन्द्र कुमार, सतवीर सिंह, गया प्रसाद, अशोक सिंह, हरपाल, अनुज, सीताराम, शिव कुमार आदि भी मौजूद रहे।