(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)
कोंच (जालौन)। बुन्देलखण्ड के कोंच नगर में आयोजित विशाल किन्नर सम्मेलन के दौरान निकाली गई भव्य शोभायात्रा का कोंच वासियों से तहे दिल से स्वागत किया जिसमें कई स्थलों पर दुकानदारों ने तिलक लगा कर वहीं सर्राफा बाजार में पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया।
हमारे कोंच प्रतिनिधि के अनुसार कोंच गद्दी की सुप्रीम सलमा बाई की अगुआई में विशाल किन्नर सम्मेलना आयोजित किया गया जिसमें पूरे नगर गंगा यात्रा आयोजित की गई जिसमें मुम्बई, जयपुर, बनारस, कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, आगरा, इलाहाबाद, भोपाल, उज्जैन के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रान्तों से आये सैकड़ों की तादाद में किन्नरों से भाग लिया। शोभायात्रा कोंच नगर के मारकण्डेश्वर चैराहा, रेलवे क्रासिंग, चंदकुआं, प्रताप नगर, लवली चैराहा, सर्राफा बाजार होते हुए उरई रोड स्थित रायल गार्डन में समाप्त हुई। शोभायात्रा का जहां जगह-जगह दुकानदारों ने मिठाई, ठंडा पानी, पान खिलाकर स्वागत किया वहीं कई जगह तिलक लगाया गया जबकि सर्राफा बाजार में नीलू तोसमी ने पगड़ी पहना कर अभिनंदन किया। किन्नरों ने चंदकुआं स्थित भूतेश्वर मंदिर में मन्नत मांग कर घण्टा भी चढ़ाया।