गोपेश्वर, चमोली : कर्णप्रयाग विकासखंड के मंगरोली गांव के निकट नंदाकिनी नदी में बहकर आई जंगली बिल्ली नदी के बीच पत्थर में फंस गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगली बिल्ली को सुरक्षित निकालकर जंगल में भेजा।
बीते रोज मंगरोली गांव के निकट नंदाकिनी नदी में बहकर आई जंगली बिल्ली नदी के बीच में एक पत्थर पर अटक गई। घंटों तक वह वहां फंसी रही। इस दौरान उसे नदी से बाहर निकलने की कोशिश भी की। ग्रामीणों को पहले लगा कि यह तेंदुए का शावक है, उन्होंने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान वन कर्मियों ने जंगली बिल्ली को नदी से बाहर निकाला। सोनला रेंज के सेक्शन आफिसर चंद्रशेखर नाथ ने बताया कि यह तेंदुआ का शावक नहीं, बल्कि जंगली बिल्ली थी। जिसको सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ा गया है।