मसूरी | कोरोना संक्रमित भट्टा गांव के युवक की पत्नी व पांच साल के बच्चे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बीते रोज युवक का जीजा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद प्रशासन युवक के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही कर रहा है। वहीं युवक के बच्चे व पत्नी को भी जिला अस्पताल देहरादून में आइसोलेशन में भर्ती कर दिया गया है। बता दें हाल ही में युवक यमुना नगर से लौटा था। जिसके बाद युवक ने बुखार होने देहरादून प्राइवेट लैब में जांच करवाई थी, जहाँ युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल देहरादून में आइसोलेशन में भर्ती किया गया था। वहीं अब युवक के जीजा के साथ ही पत्नी और बच्चे के कोरोना संक्रमित होने के बाद क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया है। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि युवक की पत्नी व बच्चा भी कोरोना पाॅजीटिव पाए गये है, हालांकि दोनों देहरादून में ही हैं। इसके बाद इस क्षेत्र पर गहनता से नजर रखी जा रही है। इस संबध में एसडीएम प्रेम लाल ने बताया कि युवक की पत्नी व पांच साल के बच्चे के भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उनके संपर्क में आये सभी लोगों की कल कोरोना जांच की जायेगी।