दिल्ली में गंगोह के विजेता बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित

उत्तरप्रदेश

सहारनपुर/गंगोह- श्री जगदम्बा इंस्टीटयूट के बच्चों ने नई दिल्ली में आयोजित आईसीमास इंटरनेशनल लेवल अबेकस एंड इजी मैथ चौम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र और परिवार को गौरवांवित किया है
संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर मोनिका गर्ग ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के द्वारिका स्थित वंदना इंटरनेशनल स्कूल में 3 दिसम्बर को आईसीमास इंटरनेशनल लेवल अबेकस एंड इजी मैथ चौम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में ईरान, नेपाल और श्रीलंका के अलावा देश भर से आए 800 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। 17 दिसम्बर को परिणाम घोषित किए गए। प्रतियोगिता के सीनियर लेवल प्रथम विद अबेकस में अंश ऐरन ने प्रथम और राधिका वर्मा ने द्वितीय स्थान, सीनियर लेवल प्रथम विदाउट अबेकस में अनंत गोयल ने तृतीय स्थान, सीनियर लेवल तृतीय विद अबेकस में अवनी गोयल ने तृतीय स्थान, जूनियर लेवल प्रथम विद अबेकस में वाणी गोयल ने द्वितीय स्थान और जूनियर लेवल चतुर्थ विदाउट अबेकस में भव्या पाहवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन करने पर लव खन्ना, परीशा गर्ग, चौतन्य, दीप्ती, यशराज, निधि, शिवांश, मयूर, नमामि, प्रणव, तूलिका, खुशी, ध्रुव, हर्षित, इच्छा और हर्षि को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेताओं को मुख्य अतिथि कैमिकल साइंटिस्ट डा. आरती भटट, दिल्ली पुलिस में सेल्फ डिफेंस ट्रेनर भारती वाधवा, कमला मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना टंडन, गुडलक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनिल कुमार एवं आईसीमास के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोहर प्रसाद द्वारा ट्राफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। देहात क्षेत्र के बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर सराहना करते हुए मोनिका गर्ग को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व चेयरमैन, नोमान मसूद, जिला पंचायत सदस्य चौधरी नक्षत्रपाल सिंह, अरविंद चौधरी, सपा नेता चौधरी रूद्रसैन, पूर्व राज्य मंत्री असदुल्ला अजमेरी, संस्था संरक्षक डा. राकेश गर्ग, राजेश्वर शर्मा, रमेशचंद गर्ग आदि ने बच्चों को शुभकामनाएं दी है। रिपोर्ट- अरविन्द तेबाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *