भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखण्ड

लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से पहाड़ों में आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में शनिवार रात बादल फटने से जबरदस्त नुकसान हुआ है। गोरी नदी के उफान में पांच मकान बह गए। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई। प्रभावित परिवारों ने रिश्तेदारों के घर में शरण ली है। यहां गोरी नदी चेतावनी निशान के पार बह रही है। चीन सीमा को जोडऩे वाले तीनों मार्ग बंद हो गए हैं। इससे उच्च हिमालयी घाटियों का तहसील मुख्यालय सहित शेष जगत से संपर्क कट गया है। चमोली में बारिश के कारण हुए भूस्‍खलन से बदरीनाथ हाईवे भनारपानी, लामबगड़ और पागलनाला में बंद है। हाइईवे खोलने का काम जारी है। वहीं,  राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इसके अलावा जिले की मदकोट क्षेत्र में  मंदाकिनी नदी भी विकराल रू प ले चुकी है। मुनस्यारी के पास दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।  ऐसे में यहां काम करने वाले कर्मियों ने गुफा में रात बिताई। धापा गांव में भारी बारिश से गांव में ही नाले बहने लगे। इस दौरान एक पांच साल का बच्चा मां से हाथ छूट जाने के कारण घर में घुसे नाले में बह गया। गनीमत रही कि नाले में सड़क से होते हुए एक खेत में बने छोटे गड्ढे में गिर जाने वह सुरक्षित बच गया।

मुनस्यारी में बारिश के कारण नाले में आए उफान से उपजिलाधिकारी न्यायालय और कार्यालय को क्षति पहुंची है। नगर की कई दुकानों और मकानों में पानी और मलबा घुस गया। जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग में मदकोट से मुनस्यारी के बीच बीआरओ संचालित मार्ग में चिरकुटिया नाले में बनी आरसीसी का बड़ा मोटर पुल बह गया और सड़क भी ध्वस्त हुई है। मल्ला जोहार के 13 गांवों सहित उच्च मध्य हिमालय के एक दर्जन गांव अलग-थलग पड़े हैं। हालात की गंभीरता को भांप पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे मुनस्यारी रवाना हो गए। अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल धारचूला पहुंच गए हैं।

इधर गढ़वाल मंडल में कुमाऊं की अपेक्षा राहत है। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन से लामबगड़ में बंद, पीपलकोटी भनारपानी में भी पहाड़ी से पत्थर गिरने से हाईवे पर ट्रैफिक रोका। यमुनोत्री हाईवे भी मलबा आने से बंद।

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के दौरान दरक रही पहाड़ियां पहाड़ों के लिए चुनौती बन रही हैं। गढ़वाल में दस सड़कों पर आवागमन बाधित है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। विशेषकर हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कही भारी बारिश हो सकती है।

विभिन्न शहरों में तापमान

  • शहर———– अधि.———–न्यून.
  • देहरादून——–34.2———–26.0
  • उत्तरकाशी—–27.5———–19.2
  • मसूरी———-24.3———–17.4
  • टिहरी———-27.2———–18.6
  • हरिद्वार——-35.8———–26.7
  • जोशीमठ——23.6———–14.6
  • पिथौरागढ़—–27.8———–20.2
  • अल्मोड़ा——-27.4———-19.4
  • मुक्तेश्वर—–24.2———-15.9
  • नैनीताल——23.1———–18.0
  • यूएसनगर—-35.0———–26.8
  • चम्पावत—–25.7———–19.3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *