महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की 130 वीं वर्ष गांठ पर प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तरप्रदेश

सहारनपुर/गंगोह- शोभित विश्वविद्यालय गंगोह मे महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की 130 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष मे राष्ट्रीय गणित दिवस पर पोस्टर प्रस्तुतीकरण, प्रश्नोत्तरी व व्याख्यान आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में अनेक शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने रिलेशन एंड फंकशन , बायोनोमियल थिओरम,पाइथागोरस थिओरम , वेन्न चित्र आदि गणित विषय से संबंधित पोस्टर प्रस्तुत किए गए। कुलपति डा. दुर्ग विजय राय ने उनके जीवन की जानकारी दी। प्रति कुलपति डा. डीके कौशिक, डा. महिपाल सिंह, डा. अनिल निषाद, डा. नवीन आदि ने गणित के योगदान मे भारत की भूमिका, रामानुजन के जीवन व उनके प्रयास आदि को बड़े ही विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे अंशिका त्यागी, अंकिता कौशिक, दीपशिखा शर्मा, शुभम सैनी, साक्षी चौधरी, अंशिका अग्रवाल, अंजना आदि छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत मे विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी विद्यार्थियो क्विज मे एच. आर. इंटर कॉलेज के छात्र अमरत सैनी, पोस्टर प्रस्तुतीकरण व व्याख्यान मे शोभित विवि की छात्रा साक्षी चौधरी को पुरस्कृत किया गया। संचालन प्रवक्ता रितु शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर तरुणा पाहुजा, यशपाल मालिक, अब्दुल्ला, ममता, संदीप भटनागर, मनोज कुमार, महेंद्र आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट- अरविन्द टेबक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *